اہم خبریں

blog-detail-img.jpg

नशा नहीं ज़िन्दगी चुनो

  • Aug 15, 2023
  • Editor:
  • Views : 207

नशा नहीं ज़िन्दगी चुनो
मौलाना कबीरुद्दीन फारान मज़ाहिरी
नशा नहीं ज़िन्दगी चुनो! के तहत मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला हिमाचल प्रदेश में बुद्विजीवियों के साथ मदरसा के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक बेठक हुई जिसमें मुख्य रुप से मदरसे के अध्यापकों एवं छात्रों ने भाग लिया इस में नशा नहीं ज़िन्दगी चुनों से संम्बन्धित कईं बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
मौलाना कबीरुद्दीन फारान ने कुरआन के हवाले से कहा कि शराब, जुआ और उस जैसी नशीली चीज़ों का उपयोग करना शैतान जैसे गन्दे काम हैं इन से बचते रहें ताकि आप निजात पाओ।
हज़रत मुहम्मद सल0 के फरमान नक़ल किया कि शराब और नशीली चीजों के सेवन से बचो बेशक यह चीजे़ं हर गुनाह के दरवाजे को खोलने वाली हैं।
मौलाना ने कुरआन व हदीस का हवाला देते हुए कहा कि शराब पीने वाला रब का नाफरमान है और वह दर्दनाक अज़ाब का मुस्तहिक़ है।
हज़रत मुहम्मद सल0 ने फरमाया जो शराब पीता है क़ियामत के दिन उसको जहन्नमियों के ज़ख्मों से बेहने वाली पीप पिलाई जाएगी।
जब शराबी बीमार हो तो उसकी मिजा़ज पुर्सी के लिए मत जाओ। शराब पीने वाले को सलाम भी मत करो। शराबियों के साथ न उठो न बैठो और मर जाए तो उनके जनाज़े में शरीक न हो।
बुखारी शरीफ में है कि शराब पीने वाला क़ियामत के दिन अल्लाह के सामने इस तरह आएगा कि उसका चेहरा सियाह होगा उसकी जु़बान सीने तक लटकी होगी और उसके मुंह से राल बह रही होगी और हर देखने वाला उससे नफरत करेगा उसे देख कर पहचान लिया जाएगा कि वह दुनियां में शराबी था ।
हज़रत मुहम्मद सल0 ने फरमाया एक बार शराब पीने के बाद चालीस रोज़ तक नमाज़ क़बूल नहीं होगी ।
मौलाना फारान ने कहा कि हमारे समाज में नशा करने वालों को जागरुक करें तभी हमारा देश एक नशा मुक्त देश बनेगा।

تازہ ترین خبریں

دیگر تصانیف

امیدوں کا چراغ

مٹی کا چراغ

کہاں گئے وہ لوگ

تذکیر و تانیث

مجلس ادارت

team

سرپرست

حضرت الحاج مولانا کبیر الدین فاران صاحب مظاہری

team

مدیر مسئول

مولانا ارشد کبیر خاقان صاحب مظاہری

team

مدیر

مفتی خالد انور پورنوی صاحب قاسمی