اہم خبریں
नशा नहीं ज़िन्दगी चुनो
- Aug 15, 2023
- Editor:
- Views : 207
मौलाना कबीरुद्दीन फारान मज़ाहिरी
मौलाना कबीरुद्दीन फारान ने कुरआन के हवाले से कहा कि शराब, जुआ और उस जैसी नशीली चीज़ों का उपयोग करना शैतान जैसे गन्दे काम हैं इन से बचते रहें ताकि आप निजात पाओ।
हज़रत मुहम्मद सल0 के फरमान नक़ल किया कि शराब और नशीली चीजों के सेवन से बचो बेशक यह चीजे़ं हर गुनाह के दरवाजे को खोलने वाली हैं।
मौलाना ने कुरआन व हदीस का हवाला देते हुए कहा कि शराब पीने वाला रब का नाफरमान है और वह दर्दनाक अज़ाब का मुस्तहिक़ है।
हज़रत मुहम्मद सल0 ने फरमाया जो शराब पीता है क़ियामत के दिन उसको जहन्नमियों के ज़ख्मों से बेहने वाली पीप पिलाई जाएगी।
जब शराबी बीमार हो तो उसकी मिजा़ज पुर्सी के लिए मत जाओ। शराब पीने वाले को सलाम भी मत करो। शराबियों के साथ न उठो न बैठो और मर जाए तो उनके जनाज़े में शरीक न हो।
बुखारी शरीफ में है कि शराब पीने वाला क़ियामत के दिन अल्लाह के सामने इस तरह आएगा कि उसका चेहरा सियाह होगा उसकी जु़बान सीने तक लटकी होगी और उसके मुंह से राल बह रही होगी और हर देखने वाला उससे नफरत करेगा उसे देख कर पहचान लिया जाएगा कि वह दुनियां में शराबी था ।
हज़रत मुहम्मद सल0 ने फरमाया एक बार शराब पीने के बाद चालीस रोज़ तक नमाज़ क़बूल नहीं होगी ।
मौलाना फारान ने कहा कि हमारे समाज में नशा करने वालों को जागरुक करें तभी हमारा देश एक नशा मुक्त देश बनेगा।
تازہ ترین خبریں