اہم خبریں
15 अगस्त देश का पावन पर्व
- Aug 15, 2023
- Editor: Arshad Kabir Khaquaan
- Views : 287
यह दिन हमें लाखों शहीदों के बदौलत नसीब हुआ है।
मौलाना कबीरुद्दीन फारान
मदरसा क़ादरिया मिस्सरवाला हिमाचल प्रदेश के प्रधानाचार्य मौलाना कबीरुद्दीन फारान मज़ाहिरी ने कहा कि ंसवतंत्रता दिवस हर धर्म व मज़हब के लोगों के बलिदान की बदौलत नसीब हुआ जिसमें हर धर्म के लोगों की लाखों जानें कुर्बान हुई औरतें बेवह बच्चे यतीम हुए इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि इसकी मिटटी में हर धर्म व मज़्हब के लोगों का खुन शमिल है जिसके हरे भरे दरख्त चारो और नज़र आरहे हैं। जिसका फल सभों के हिस्से में बराबर आरहा है।
जहां देश की आज़ादी के लिए हर धर्म के लोगों ने कुर्बानियां दीं वहीं मदारिसे इस्लामिया के लोगों ने भी आज़ादी का बिगुल बजाने और सूली के फन्दों को गले लगाने में कोई दरेग़ नहीं किया।
अंग्रेज़ इतिहासकार मिस्टर एडवर्ड टामसन ने लिखा है कि आजा़दी की रुह फूंकने वाले 80 हज़ार से ज़्यादा उलेमा को 1864 से 1867 तक फांसी पर लटकाया गया। दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर खैबर तक एैसा कोई पेड नहीं है जिस पर किसी मौलाना को फांसी पर न लटकाया गया हो। इस तरह से हमारे बुर्ज़गों ने लडकर अपने प्राणों की आहुती जंगे आज़ादी में देकर हमें आज आज़ाद हिन्दस्तान जीने को दिया।
आज हमारा फर्ज़ है कि हम सब हिन्दूस्तानी आपस में मिलजुल कर रहें और अपने देश की हिफाज़त करें और देश की तरक्की में अपना योगदान दें।
मौलाना कबीरुद्दीन ने इस प्रोग्राम में क्षेत्र के सभी हिन्दु मुस्लिम शामिल होने वाले भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
تازہ ترین خبریں