اہم خبریں
यात्रियों की सुविधा और उनकी मांगों को पुरी करे सरकार
- Sep 21, 2022
- Editor: Arshad Kabir Khaquaan
- Views : 322
अखिल भारतीय समाज सुधार समिति का मुतालबा
अखिल भारतीय समाज सुधार समिति के अध्यक्ष मौलाना कबीरुद्दीन फारान ने वजी़र रेलवे भारतक सरकार जनाब अश्विनी वैशनौक को अपने पत्र में लिखा है कि रेल यात्रियों की सहूलियात और ज़रुरियात के साथ विभाग अनसुनी कर रहा है। पत्र में लिखा है कि:
1. रेलवे कोचों की सफाई और धुलाई का ख्याल नहीं रखा जा रहा है टोइलेट के नलके और वाशबेसन टूटे हुए होते हैं।
2 .खाने की कुवल्टी और मात्रा में भी बडी कमी होती है ।
3 .नार्थ ईस्ट की तरफ जाने वाली ट्रेने ज़यादातर लेट चलती हैं ए0सी0 कलासों के परदे और कम्बल भी गन्दे होते हैं
4. सीनियर सिटीज़न और विद्यार्थियों की कन्सेशन की सहूलियात बहाल की जाऐं।
5. शूगर के मरीज़ों के लिए परहेजी़ खाने और शूगर फ्री चाय का इंतिज़ाम हो।
6. देहरादुन से गोहटी और सीमावर्ती इलाका फारबेस गंज के लिए ट्रेन चलाई जाए ताकि नेपाल ,आसाम, बंगाल और बिहार से स्थियों को लान और टूरिस्टों को सहूलत मिल सके।
7 .ट्रेन न0 15654, 15904, 15656, 15652, में फर्सट ए0सी0 कोचों और 04654 में फर्स्ट और सेकेन्ड ए0सी0 का प्रबन्ध किया जाए।
تازہ ترین خبریں